सीरियाई सैन्य ठिकानों पर दागी गई मिसाइलें: सरकारी मीडिया

Syria state media Enemy missiles fired against government outposts
[email protected] । Apr 30 2018 12:15PM

सीरिया के हामा और अलेप्पो प्रांत के सैन्य ठिकानों पर आज कुछ मिसाइलों से हमला किया गया। देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने यह जानकारी दी।

दमिश्क। सीरिया के हामा और अलेप्पो प्रांत के सैन्य ठिकानों पर आज कुछ मिसाइलों से हमला किया गया। देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने यह जानकारी दी। हमलावरों की पहचान अभी सामने नहीं आई है। द सीरियन ऑब्जर्वेटरी ऑफ ह्यूमन राइट्स के निगरानीकर्ताओं ने मिसाइलें दागे जाने की पुष्टि की और बताया कि जिन दो ठिकानों को निशाना बनाया गया वहां ईरान से संबद्ध लोग तैनात थे।

ऑब्जर्वेटरी इस हमले में किसी के हताहत होने या इसके लिये कौन जिम्मेदार है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दे पाई। सीरिया में बढ़ते तनाव के बीच यह रिपोर्ट आई है। सीरिया और उसके सहयोगी ईरान ने नौ अप्रैल को इजराइल पर देश के मध्य में मौजूद एक सैन्य ठिकाने पर घातक हमले करवाने का आरोप लगाया था जिसके बाद से यहां तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। 

इसके कुछ दिनों बाद 14 अप्रैल को एक संदिग्ध रसायनिक हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका , फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरियाई शासन के कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इस घटना में दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबरें आईं थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़