अलक़ायदा से जुड़े सीरियाई समूह के हमले में 21 सैनिकों की मौत

syrian-group-killed-21-soldiers-in-al-qaeda

ब्रिटेन आधारित निगरानी संस्था के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘इसमें पांच जिहादियों की भी मौत हो गई।’’ संस्था ने कहा कि हमा प्रांत के उत्तरी हिस्से में स्थित एक मसास्ना गांव में रविवार को यह घातक हमला हुआ

बेरूत। इदलिब प्रांत के पास अलक़ायदा से जुड़े एक सीरियाई जिहादी समूह के हमले में रविवार को शासन और उससे संबद्ध सुरक्षा बलों के 21 सैनिक मारे गये। एक निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा, ‘‘सुबह अंसार अल-तौहीद के जिहादियों द्वारा किये गये हमले में शासन के सुरक्षा बलों और उसके सहयोगी मिलिशिया के 21 लड़ाकों की मौत हो गई।’’

इसे भी पढ़ें: सीरिया ISIS से मुक्त कराने के लिए अमेरिका ने उठाया ये कदम, 280 जिहादियों को खदेड़ा

ब्रिटेन आधारित निगरानी संस्था के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘इसमें पांच जिहादियों की भी मौत हो गई।’’ संस्था ने कहा कि हमा प्रांत के उत्तरी हिस्से में स्थित एक मसास्ना गांव में रविवार को यह घातक हमला हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़