ताइवान ट्रेन हादसे के जिम्मेदार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग, अब तक 51 की मौत

Taiwan

ताइवान के अभियोजकों ने ट्रेन दुर्घटना के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अनुरोध किया है।राष्ट्रपति साई इंग वेन ने दुर्घटनास्थल के पास के अस्पतालों का दौरा किया। साई ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने परिवहन सुरक्षा कमेटी से जांच के लिए कहा है।

हुआलीन काउंटी (ताइवान)। ताइवान में अभियोजकों ने रेलवे पटरी पर ट्रक के गिरने के कारण शुक्रवार को भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद वाहन के मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अनुरोध किया है। पिछले कुछ दशकों में देश में घटे इस सबसे बड़े ट्रेन हादसे में 50 लोगों की मौत हो गयी और 178 लोग घायल हो गए। यह हादसा लंबे सप्ताहांत के पहले दिन टोरोको गॉर्ज पर्यटन क्षेत्र में हुआ जहां कई लोग ताइवान के मजबूत रेल नेटवर्क के चलते ट्रेनों से सफर कर रहे थे। घटना के वक्त ट्रेन में 494 लोग सवार थे। यह हादसा उस समय हुआ जब रेलवे प्रशासन द्वारा संचालित निर्माण साइट का एक ट्रक ऊपर पहाड़ी से फिसलकर पटरियों पर आ गिरा। ट्रक में उस वक्त कोई नहीं था। ट्रेन सुरंग से निकली ही थी जब यह घटना हुई और उसका ज्यादातर हिस्सा सुरंग के भीतर ही था जिससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे यात्रियों को मजबूरन खिड़कियों, दरवाजों और छतों पर चढ़ना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी संसद भवन के बाहर कार ने पुलिस अधिकारियों को कुचला, एक अधिकारी की मौत

प्रशासन ने आरंभ में 51 लोगों की मौत की पुष्टि की थी लेकिन शनिवार को मृतकों की संख्या 50 बतायी गयी। सरकार के आपदा राहत केंद्र के मुताबिक ट्रक का आपात ब्रेक सही से काम नहीं कर रहा था। पूर्वी हुआलीन काउंटी की मुख्य अभियोजक यू सिउ दुआन ने बताया कि उन्होंने ट्रक के मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अनुरोध किया है। राष्ट्रपति साई इंग वेन ने दुर्घटनास्थल के पास के अस्पतालों का दौरा किया। साई ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने परिवहन सुरक्षा कमेटी से जांच के लिए कहा है। कामगारों ने शनिवार सुबह क्षतिग्रस्त दो कोच को दुर्घटनास्थल से हटा दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़