ताइवान के अधिकतर इलाकों में बिजली जाने पर मंत्री ने दिया इस्तीफा

Taiwan''s economic minister resigns over widespread power outage blamed on ''human error''
[email protected] । Aug 16 2017 11:57AM

बिजली संयंत्र में जनरेटर खराब हो जाने के बाद द्वीप के लाखों मकानों की बिजली चली जाने के चलते ताइवान के आर्थिक मामलों के मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है।

ताइपे। बिजली संयंत्र में जनरेटर खराब हो जाने के बाद द्वीप के लाखों मकानों की बिजली चली जाने के चलते ताइवान के आर्थिक मामलों के मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। बिजली गुल होने की यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब ताइवान में भयंकर गर्मी पड़ रही है। मंगलवार शाम बिजली चली जाने पर यातायात जाम हो गया। शॉपिंग मॉलों में चहल-पहल थम गई और दफ्तर अंधेरे में डूब गए।

ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा, ‘‘संचालन संबंधी एक तकनीकी खामी’’ के कारण ताइवान के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस विद्युत संयंत्र ने काम करना बंद कर दिया। ताइवान के आर्थिक मामलों के मंत्री ली चिह-कुंग ने संवाददाता सम्मेलन में माफी मांगी और कहा कि जिस व्यक्ति ने गलती की है, उसे दंडित किया जाएगा। एजेंसी ने कहा कि राजधानी ताइपे और ताइचुंग, ताइनान और तीन काउंटी में 66.8 लाख परिवार प्रभावित हुए। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बिजली की बैकअप आपूर्ति ने सुनिश्चित किया कि सैन्य अभियानों में कोई रूकावट न आए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़