अमेरिका में घृणा अपराध खत्म करने के लिए कदम उठाएंः कृष्णमूर्ति
राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी प्रशासन से कहा है कि वह भारतीय-अमेरिकियों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ धर्मांधता और घृणा अपराधों को खत्म करने के लिए ‘निर्णायक कदम’ उठाए।
वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी प्रशासन से कहा है कि वह देश में भारतीय-अमेरिकियों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ धर्मांधता और घृणा अपराधों को खत्म करने के लिए ‘निर्णायक कदम’ उठाए। इलिनोइस से सांसद कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘घृणा अपराध बढ़ जाने की कई वजह हैं लेकिन एक वजह तो निश्चित है। शीर्ष से ही विभाजनकारी भाषणबाजी में इजाफा देखने को मिला है।’’
इस मुद्दे पर सांसदों को एकजुट करने के प्रयासों की शुरूआत करने वाले कृष्णमूर्ति ने कहा कि आव्रजन के मोर्चे पर कई मुद्दे उठाए गए हैं, जो वाकई देश के विभाजनकारी माहौल में योगदान देते हैं। कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘27 जनवरी को जारी आव्रजन के शासकीय आदेश से ही शुरू करें तो उसने अमेरिका में वैध रूप से रह रहे स्थायी निवासियों यानी ग्रीन कार्ड धारकों को निशाना बनाया। लेकिन अब व्हाइट हाउस ने विभिन्न मोर्चों पर कई कदम उठाए हैं, जिनसे भारतीय-अमेरिकियों और अन्य के बीच उलझन, चिंता और डर पैदा हो गया है।’’
पहली बार सांसद बने कृष्णमूर्ति ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस दिशा में कोई कदम उठाते नहीं दिखे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि गृह सुरक्षा मंत्री जॉन कैली इस मुद्दे पर चर्चा के लिए मुझसे और अन्य से मिलने तथा घृणा अपराधों को रोकने की दिशा में कुछ कदम उठाने की जरूरत को स्वीकार करने के लिए राजी हो गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब सिर्फ बातें नहीं हो सकतीं। अब कदम उठाने की जरूरत है। हमारी सरकार के शीर्ष अधिकारियों को अब निर्णायक कदम उठाने होंगे ताकि भारतीय अमेरिकियों, यहूदियों, लातिन लोगों, मुस्लिमों और अन्य के खिलाफ धर्मांधता और पूर्वाग्रह खत्म हों क्योंकि अंत में हमें यहां मौजूद चुनौतियों, मुख्यत: आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए एक देश के रूप में एकसाथ ही सामने आना है।’’
अन्य न्यूज़