Taliban ने अफगानिस्तान में बंद दो अमेरिकियों को रिहा करने का ऐलान किया

Taliban
प्रतिरूप फोटो
ANI

तालिबान सरकार ने कैदियों की अदला-बदली में दो अमेरिकियों को रिहा करने की सूचना जारी की। काबुल में तालिबान के विदेश मंत्रालय ने दोनों के नाम नहीं बताए, लेकिन कहा कि उन्हें खान मोहम्मद नामक कैदी के बदले में छोड़ा गया है। मोहम्मद को दो दशक पहले पूर्वी अफगानिस्तान के प्रांत नांगरहार में गिरफ्तार किया गया था

इस्लामाबाद । अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कैदियों की अदला-बदली में दो अमेरिकियों को रिहा करने की सूचना जारी की। काबुल में तालिबान के विदेश मंत्रालय ने दोनों के नाम नहीं बताए, लेकिन कहा कि उन्हें खान मोहम्मद नामक कैदी के बदले में छोड़ा गया है। मोहम्मद को दो दशक पहले पूर्वी अफगानिस्तान के प्रांत नांगरहार में गिरफ्तार किया गया था और वह कैलिफोर्निया की जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

मंत्रालय ने कहा कि यह अदला-बदली अमेरिका के साथ ‘‘लंबे समय तक चली सकारात्मक बातचीत’’ का परिणाम है और संवाद के माध्यम से समस्याओं को हल करने का यह एक अच्छा उदाहरण है। बयान में कहा गया, ‘‘द इस्लामिक अमीरात, अमेरिका द्वारा उठाए गए उन कदमों को सकारात्मक रूप से देखता है जो दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने और विकास में मदद करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़