तालिबान का पुलिस मुख्यालय पर हमला, 3 अफगान पुलिस सहित 9 की मौत

taliban-attack-on-police-headquarters-12-afghan-police-deaths
[email protected] । Jul 19 2019 3:26PM

तालिबान ने बृहस्पतिवार को कंधार में एक पुलिस मुख्यालय पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका और तालिबान में शांति वार्ता की कड़ियों के बीच यह हमला हुआ है। दोनों पक्ष वार्ता में प्रगति की बात कर रहे हैं।

कंधार। तालिबान ने बृहस्पतिवार को कंधार में एक पुलिस मुख्यालय पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका और तालिबान में शांति वार्ता की कड़ियों के बीच यह हमला हुआ है। दोनों पक्ष वार्ता में प्रगति की बात कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: तालिबान के साथ मुठभेड़ में 20 अफगान कमांडो की मौत, रक्षा मंत्रालय ने साधी चुप्पी

तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने कहा कि अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर में दोपहर बाद कार बम के साथ हमला शुरू हुआ और उसके बाद बंदूकधारी हमलावर पुलिस परिसर में घुस गये। उसने बताया कि भारी और हल्के हथियारों से लैस बड़ी संख्या में मुजाहिदीन मुख्यालय में घुस गये और उन्होंने वहां हमला कर दिया। कंधार के गर्वनर के प्रवक्ता बहीर अहमदी ने बताया कि 12 लोग मारे गये हैं जिनमें नौ आम नागरिक तथा तीन पुलिस अधिकारी हैं। 89 लोग जख्मी हो गये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़