तालिबान ने महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी का सिर कलम किया, टीम के कोच ने किया खुलासा

Taliban
अभिनय आकाश । Oct 20 2021 6:23PM

रिपोर्ट में कोच के हवाले से कहा गया है कि अगस्त में तालिबान के पूर्ण नियंत्रण से पहले टीम के केवल दो खिलाड़ी देश से भागने में सफल हुए। महजबीन हकीमी उन कई अन्य दुर्भाग्यपूर्ण महिला खिलाड़ियों में शामिल थीं जो यहां रह गई थीं।

तालिबान आतंकवादियों ने कथित तौर पर अफगान जूनियर महिला राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम की एक सदस्य का सिर कलम कर दिया। टीम के कोच के बयान के आधार पर यह खबर सामने आई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एक साक्षात्कार में कोच सुराया अफजाली (बदला हुआ नाम) ने कहा कि महजबीन हकीमी नाम की एक महिला खिलाड़ी को तालिबान ने अक्टूबर में मार डाला था। लेकिन किसी को भी इस भीषण हत्या के बारे में पता नहीं चला क्योंकि विद्रोहियों ने उसके परिवार को इस बारे में बात न करने की धमकी दी थी।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's Newsroom । UP चुनाव के मद्देनजर प्रियंका ने खेला महिला कार्ड । उत्तराखंड में बारिश से बुरा हाल

महजबीन अशरफ गनी सरकार के पतन से पहले काबुल नगर पालिका वॉलीबॉल क्लब की ओर से खेलती थीं। वह क्लब की स्टार खिलाड़ी थीं। फिर, कुछ दिनों पहले, उनके कटे हुए सिर और खून से लथपथ गर्दन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कोच के हवाले से कहा गया है कि अगस्त में तालिबान के पूर्ण नियंत्रण से पहले टीम के केवल दो खिलाड़ी देश से भागने में सफल हुए। महजबीन हकीमी उन कई अन्य दुर्भाग्यपूर्ण महिला खिलाड़ियों में शामिल थीं जो यहां रह गई थीं। 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup Highlights: यूएई में टी-20 विश्व कप 2021 का आगाज, अन्य क्रिकेट अप्डेट्स के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट

तालिबान के सत्ता में आने के बाद खेलों, खास तौर पर महिलाओं के खेलों पर कड़े प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए। इसके साथ ही महिला एथलीटों की पहचान करके उन्हें मारने की कोशिश शुरू कर दी। अफजाली ने दावा किया कि आतंकवादी अफगान महिला वॉलीबॉल टीम के सदस्यों की तलाश में हैं, जिन्होंने विदेशी और घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लिया और मीडिया कार्यक्रमों में भाग लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़