तालिबान हमले में 25 सरकार समर्थक लड़ाकों की मौत, 8 घायल

taliban-kills-25-pro-government-militants-in-afghanistan

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को नहरीन इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे लोगों की संख्या की पुष्टि की। तालिबान ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आतंकवादी समूहों ने हाल ही में अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले बढ़ा दिए हैं।

काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बगलान में सरकार समर्थित बलों पर तालिबानी हमले में 25 लड़ाकों की जान चली गई। जिला प्रमुख फाजिलुद्दीन मुरादी ने बताया कि हमले में सरकार समर्थक आठ लड़ाके घायल भी हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: तालिबान ने अफगान मीडिया को दी धमकी कहा, पत्रकारों को बनाया जाएगा निशाना

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को नहरीन इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे लोगों की संख्या की पुष्टि की। तालिबान ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आतंकवादी समूहों ने हाल ही में अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले बढ़ा दिए हैं। अमेरिका शनिवार से कतर में आतंकवादियों के साथ नए दौर की शांति वार्ता शुरू करने जा रहा है ताकि लंबे समय से जारी गृह युद्ध को खत्म किया जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़