तालिबान जंग जीतने की स्थिति में नहीं है: अशरफ गनी

taliban-war-is-not-in-a-position-to-win-ashraf-ghani-says
[email protected] । Nov 13 2018 10:51AM

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अमेरिका की जनता से मंगलवार को कहा कि उनका देश तालिबान से लड़ाई नहीं हार रहा है। अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह के बढ़ते हमलों और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्र में विस्तार के बीच गनी ने यह बात कही।

वाशिंगटन। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अमेरिका की जनता से मंगलवार को कहा कि उनका देश तालिबान से लड़ाई नहीं हार रहा है। अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह के बढ़ते हमलों और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्र में विस्तार के बीच गनी ने यह बात कही। राष्ट्रपति ने कहा कि उनके प्रशासन की तालिबान के साथ शांति पर बातचीत करने की मंशा है। हालांकि, तालिबान ने सरकार के साथ सीधी वार्ता में कोई रुचि नहीं दिखाई है क्योंकि वह इस सरकार को अवैध मानता है।

गनी ने कहा, ‘‘तालिबान जीतने की स्थिति में नहीं है। वाशिंगटन के जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय में ‘स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज’ में श्रोताओं को एक वीडियो संदेश में उन्होंने यह बात कही। गनी ने कहा कि पिछले चार साल में 28,000 से अधिक अफगान सैनिक मारे गए हैं लेकिन सेना तब तक भूभाग पर फिर से अपना कब्जा जमा पाएगी, जब तक कि उसके पास वायु सेना और कमांडो सैनिक हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़