अफगानिस्तान पर कब्जा कर आलीशान हवेलियों का लुत्फ उठा रहे तालिबानी, शेयर किया वीडियो

Talibani enjoyoing glittzy mansion after capturing Afghanistan

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश के कई बड़े नेता अब अपना देश छोड़कर भाग चुके हैं ।उन्हीं में से एक अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अब्दुल रशीद दोस्तम हैं ,जो देश में तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़कर और अपनी जान बचाकर भाग गए ।

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश के कई बड़े  नेता अब अपना देश छोड़कर भाग चुके हैं ।उन्हीं में से एक अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति  अब्दुल रशीद दोस्तम हैं ,जो देश में तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़कर और अपनी जान बचाकर भाग गए ।

अब उनकी आलीशान हवेली पर तालिबानियों का कब्जा है। तालिबानी हवेली को देखकर दंग रह गए, जहां अफगानिस्तान में एक और आम जनता भूखमरी में जीवन जीती है वही यहां के नेता आलीशान महलों में रहते हैं।

तालिबानियों द्वारा उनकी हवेली का एक वीडियो सामने आया है जहां इस महल में महंगी पेंटिंग, महंगी फर्नीचर ,आलीशान स्विमिंग पूल, आलीशान गार्डन, लाखों रुपए के झूमर और ऐशो आराम की जिंदगी है।

अब तालिबानी इस हवेली की शान और शौकत जिंदगी का लुफ्त उठा रहे हैं। वे पूरी हवेली में घूम रहे हैं, उनके बिस्तर पर सो रहे हैं ,स्नूकर खेल रहे हैं, बच्चों की गाड़ियां चला रहे हैं, गार्डन में घूमते हुए इस का मजा ले रहे हैं ।

वीडियो बना कर बता रहे हैं कि किस कदर दोस्तम एक राजा की तरह जिंदगी जीते हैं। जहां पूरे साल अफगानिस्तान में अधिकांश हिस्सों में भयंकर सूखे और खाने की कमी रहती है।

हालांकि तालिबान के पास दोस्तम से नफरत करने का अच्छा कारण  भी है। 2001 में, उन पर तालिबान  के 2,000 से अधिक सेनानियों को मारने का आरोप लगाया गया था । आरोप है कि रेगिस्तान के बीच में कई कंटेनरों को बंद कर दिया गया था, जहां उनका दम घुट गया। लेकिन कमांडर अयूबी ने बदला लेने की किसी भी इच्छा को खारिज कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़