POTUS Part 7 | अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कौन है ड्रैगन की पहली पसंद | Teh Tak

POTUS
ANI
अभिनय आकाश । Oct 30 2024 7:57PM

चीन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में कमला हैरिस को प्राथमिकता देगा क्योंकि ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान द्विपक्षीय संबंध तेजी से बिगड़ गए थे और इसके कारण गंभीर टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चीन भी चौंकाना नजर आ रहा है। ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि चीन को अमेरिका सबसे बड़ा खतरा मानता है। ऐसे में किसी भी पार्टी की सरकार हो वह चीन से वैसे ही डील करेगी जैसे वो करती आई है। ट्रम्प ज्यादा वोकल हैं तो वे चीन को लेकर कई बयान देते रहेंगे लेकिन सरकार के स्तर पर दोनों ही पार्टियां चीन के साथ एक जैसा रुख रखेंगी। हालांकि ऐसे भी दावे हैं कि चीन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में कमला हैरिस को प्राथमिकता देगा क्योंकि ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान द्विपक्षीय संबंध तेजी से बिगड़ गए थे और इसके कारण गंभीर टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: POTUS Part 5 | रिपब्लिकन या डेमोक्रेट: भारत के लिए कौन बेहतर | Teh Tak

बाइडेन ने भी चीन को चौंकाया था 

बाइडेन सरकार भी ऐसे कदम उठा चुकी है। बाइडेन प्रशासन चीनी ईवी, सेमीकंडक्टर, बैटरी, सोलर सेल, स्टील जैसी चीजों पर 100% तक टैरिफ लगा चुकी है। दक्षिण चीन सागर में चीन का दावा हो या ताइवान पर या फिर चीन के इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात पर रोक हो बावजूद इसके बाइडेन लगातार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करते रहे हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव को कंट्रोल किया जा सके। 

इसे भी पढ़ें: POTUS Part 6 | कमला हैरिस का राष्ट्रपति बनना क्या भारत के हक़ में होगा? | Teh Tak

ट्रंप का चाइनिज वायरस वाला बयान 

ट्रंप ने अपने कार्यकाल में चीन को लेकर काफी सख्ती दिखाई थी। ट्रंप के राष्ट्रपति शासन में विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को बीच संबंध काफी निचले स्तर पर पहुंच गए थे। खासकर 2019 वुहान में कोरोना वायरस फैलने के बाद संबंध ज्यादा तनावपूर्ण हो गए। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर कोरोना वायरल फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वायरस वुहान में चीन के बायो लैब से फैला है जिसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। चीन को ट्रंप के आरोपों को काउंटर करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाना पड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: POTUS Part 8 | सिर्फ 5 दिन बाकी, ये मामला बन गया सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा | Teh Tak

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़