चीन के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन मामले में दस को जेल

Ten jailed in Vietnam after violent anti-China protests
[email protected] । Jul 23 2018 6:34PM

वियतनाम में पिछले महीने चीन विरोधी हिंसक प्रदर्शन में हिस्सा लेने के मामले में 10 लोगों को आज जेल की सजा सुनाई गई। इस साम्यवादी और एक दलीय व्यवस्था वाले देश में निवेश कानून के एक मसौदे को लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ था।

हनोई। वियतनाम में पिछले महीने चीन विरोधी हिंसक प्रदर्शन में हिस्सा लेने के मामले में 10 लोगों को आज जेल की सजा सुनाई गई। इस साम्यवादी और एक दलीय व्यवस्था वाले देश में निवेश कानून के एक मसौदे को लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ था। इस देश में इस तरह के प्रदर्शन बड़े विरले ही होते हैं। यहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी गैरकानूनी है।

इस निवेश कानून को लेकर हजारों लोग सड़कों पर आ गए थे और दक्षिणी बीन थुआन प्रांत में हुआ प्रदर्शन नियंत्रण के बाहर चला गया था। प्रदर्शनकारियों को डर था कि उनकी जमीन चीन को सौंप दी जाएगी , हालांकि इस मसौदा कानून में चीन का नाम नहीं है। वियतनाम के साथ चीन के संबंध काफी उतार - चढ़ाव वाले रहे हैं। बीन थुआन में दस लोगों को आज हिंसा का दोषी करार दिया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़