सोमालिया के किसमायो शहर में आतंकवादियों ने होटल पर हमला किया

Somali
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पुलिस अधिकारी अबशीर उमर ने द एसोसिएटेड प्रेस को फोन पर बताया कि यह हमला तब शुरू हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर द्वारा चलाई जा रही कार होटल के प्रवेश द्वार से टकरा गई और फिर विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के कारण सड़क के किनारे कई छोटी दुकानें नष्ट हो गईं।

सोमालिया के बंदरगाह शहर किसमायो के बीचोंबीच रविवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक होटल पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक हमले से थोड़ी देर पहले विस्फोटकों से भरी हुई एक कार होटल के गेट से भी टकराई थी। अधिकारियों ने कहा कि बंदूकधारी अब भी तवाकल होटल के अंदर हैं और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं। इस्लामिक चरमपंथी समूह अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

पुलिस अधिकारी अबशीर उमर ने द एसोसिएटेड प्रेस को फोन पर बताया कि यह हमला तब शुरू हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर द्वारा चलाई जा रही कार होटल के प्रवेश द्वार से टकरा गई और फिर विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के कारण सड़क के किनारे कई छोटी दुकानें नष्ट हो गईं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक विस्फोट के समय होटल में कुछ सरकारी अधिकारी और वरिष्ठ नागरिक दोपहर का भोजन कर रहे थे। हमले में हताहत होने वाले लोगों की संख्या के बारे में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

जुबालैंड राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद नसी गुलेद ने कहा कि तीन हमलावर होटल के परिसर में घुसे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल जल्द हमलावरों को खत्म कर देंगे। यह होटल सरकारी अधिकारियों की बैठकों के स्थल के रूप में काफी लोकप्रिय है। किसमायो राजधानी मोगादिशु से करीब 500 किलोमीटर दूर है। अल-कायदा से संबंध रखने वाला संगठन अल-शबाब नियमित रूप से सोमालिया में हमले करता रहता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़