सबूत नहीं है लेकिन शरणार्थियों के काफिले में शामिल हो सकते हैं आतंकी: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि होंडुरास से अमेरिका की ओर बढ़ रहे हजारों शरणार्थियों के काफिले में आतंकवादी भी शामिल हो सकते हैं।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि होंडुरास से अमेरिका की ओर बढ़ रहे हजारों शरणार्थियों के काफिले में आतंकवादी भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि उनके पास इससे जुड़ा कोई सबूत अभी नहीं है। ट्रंप ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि पश्चिम एशिया के लोग और एमएस-13 अपराधी गिरोह के सदस्य लैटिन अमेरिकी देशों से अमेरिका आ रहे शरणार्थियों के काफिले का हिस्सा हैं।
व्हाइट हाउस में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बात का कोई सबूत नहीं है। लेकिन संभव है कि आतंकवादी शरणार्थी काफिले के भीतर मौजूद हों।' ट्रंप उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उनसे पूछा गया था कि शरणार्थियों के भीतर आतंकवादी मौजूद होने का दावा करने वाले बयान के पीछे कोई सबूत है या नहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जोर दिया कि उन्हें इस बारे में अच्छे तौर पर जानकारी है।
अन्य न्यूज़