रिपब्लिकन कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बगावत

[email protected] । Jul 19 2016 11:01AM

क्लीवलैंड में रिपब्लिकन कन्वेंशन में सोमवार को तानों और चीखों का शोर था क्योंकि हजारों रिपब्लिकन डेलीगेट्स के बीच के मतभेद खुलकर सामने आ गए।

क्लीवलैंड। रिपब्लिकन कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप के विरोधी और समर्थक एक दूसरे पर गुस्से में चिल्लाते हुए नजर आए, जिसके कारण व्हाइट हाउस के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा शांतिपूर्ण ढंग से किए जाने की ट्रंप की योजना में खलल पड़ गया। क्लीवलैंड में सोमवार को तानों और चीखों का शोर था क्योंकि हजारों रिपब्लिकन डेलीगेट्स के बीच के मतभेद खुलकर सामने आ गए। ट्रंप विरोधी रिपब्लिकन ने इस बात पर रोष जाहिर किया कि उनकी पार्टी अब एक ऐसे आदमी के नेतृत्व में काम करेगी, जिसने मेक्सिको के लोगों को बलात्कारी बताया और मुस्लिमों को प्रतिबंधित करने की बात कही। प्रक्रियाओं के दौरान जब इन रिपब्लिकन नेताओं को इनकी असहमति दर्ज कराने का अवसर नहीं दिया गया तो इन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया।

वर्जीनिया की डेलीगेट डायना शोर्स ने कहा, ‘‘हमारी बात सुनी जानी चाहिए, यह जनता का कन्वेंशन है। वहीं ट्रंप समर्थक डेलीगेट्स ने विरोधियों की आवाजें शर्म करो, शर्म करो कहकर दबाने की कोशिश की।’’ बेहद कड़ी सुरक्षा में हो रहे चार दिवसीय राजनीतिक समारोह में ट्रंप ने पारंपरिक आलोचकों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने इंडियाना के गवर्नर माइक पेंस को अपना सहयोगी नामित करके पार्टी को एकसाथ लाने की कोशिश भी की। कन्वेंशन में सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शनों ने नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की एकता पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़