मिनेसोटा पुलिस की प्रतिक्रिया अत्यधिक लगती है: गवर्नर

[email protected] । Jul 8 2016 11:52AM

मिनेसोटा के गवर्नर मार्क डेटन ने कहा है कि इस बात का ‘हर संकेत’ मिल रहा है कि एक अश्वेत मोटर सवार पर घातक गोलीबारी करने में पुलिस का व्यवहार स्थिति के हिसाब से ‘अत्यधिक’ था।

सेंट पॉल। मिनेसोटा के गवर्नर मार्क डेटन ने कहा है कि इस बात का ‘हर संकेत’ मिल रहा है कि एक अश्वेत मोटर सवार पर घातक गोलीबारी करने में पुलिस का व्यवहार स्थिति के हिसाब से ‘अत्यधिक’ था और इसमें नस्ल संभवत: एक वजह रही होगी। डेटन ने इस स्थिति को हर स्तर पर ‘‘बेहद भयावह’’ बताते हुए गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना स्तब्ध हूं। मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं इस बात से कितनी गहराई तक आहत हूं कि मिनेसोटा में वाहन की लाइट काम न करने पर रोके गए किसी व्यक्ति के साथ ऐसा हो सकता है।’’

डेमोक्रेटिक गवर्नर ने यह भी कहा कि 32 वर्षीय फिलांदो कास्टाइल को उसकी प्रेमिका और उसकी चार साल की बेटी के सामने गोली मारे जाने में उसकी नस्ल एक वजह हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि चालक और यात्री श्वेत होते तो क्या यह हुआ होता? मुझे नहीं लगता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तो मैं इस बात का सामना करने के लिए विवश हूं और मुझे लगता है कि मिनेसोटा में हम सभी इस बात का सामना करने के लिए विवश हैं कि इस तरह का नस्लवाद मौजूद है।’’

कास्टाइल की प्रेमिका डायमंड रेनॉल्ड्स ने गोलीबारी के बाद का पूरा घटनाक्रम प्रसारित किया, जिसमें कास्टाइल चालक सीट पर खून से लथपथ पड़ा है और एक अधिकारी ने खिड़की से बंदूक तानी हुई है। रेनॉल्ड्स ने कहा कि कार की टूटी हुई लाइट के लिए रोके गए कास्टाइल ने अधिकारी को बताया था कि उसके पास लाइसेंसी बंदूक है। जब वह अपने लाइसेंस और पंजीकरण पत्र को निकालने लगा तो उसे गोली मार दी गई। भावुक दिख रहे डेटन ने कहा, ‘‘मिनेसोटा में किसी को भी वाहन की लाइट खराब होने की वजह से गोली नहीं मारी जानी चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़