दक्षिण कोरिया में अपना नाम बदलेगी सत्तारूढ़ पार्टी

[email protected] । Jan 23 2017 3:49PM

दक्षिण कोरिया में सत्तारूढ़ पार्टी पांच सालों के अंदर दूसरी बार अपना नाम बदलने जा रही है। पार्टी ने आज कहा कि वह राष्ट्रपति के भ्रष्टाचार के मामले में खुद को पूरी तरह अलग करना चाहती है।

सोल। दक्षिण कोरिया में सत्तारूढ़ पार्टी पांच सालों के अंदर दूसरी बार अपना नाम बदलने जा रही है। पार्टी ने आज कहा कि वह महाभियोग का सामना कर रहीं राष्ट्रपति पार्क ग्वेन-हाइ से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में खुद को पूरी तरह अलग करना चाहती है। पार्टी अध्यक्ष इन म्यूंग-जिन ने कहा, ‘‘हम आज से जनता से सुझाव लेना शुरू करेंगे और जितनी जल्दी हो सकेगा, पार्टी का नाम बदल देंगे।’’

द सेन्यूरी, या नया मोर्चा, पार्टी का गठन 1997 में कई मध्य-दक्षिणपंथी पार्टियों को मिलाकर किया गया था। 2012 तक इसे ग्रैंड नेशनल पार्टी के तौर पर जाना चाहता था। उस साल होने वाले आम चुनावों में सुधार और वोटरों का भरोसा जीतने के लिए पार्क ने पार्टी का नाम बदल दिया। पार्टी ने उन चुनावों में जीत हासिल की। तानाशाही के दौर और उसके बाद के दशकों के दौरान इसके विभिन्न घटक और उनके प्रमुखों ने दशकों तक दक्षिण कोरिया पर राज किया। दस सालों तक विपक्ष में रहने के बाद इसके उम्मीदवारों ने पिछले दो राष्ट्रपति चुनाव जीते।

हाल में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने और इस्तीफे को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति पार्क बुरी तरह घिर गईं। पिछले महीने संसद में उनपर महाभियोग की कार्रवाई हुई। फिलहाल देश के सर्वोच्च न्यायालय में यह मामला लंबित है कि संसद की कार्रवाई पर मुहर लगानी है या नहीं। अगर न्यायालय संसद के फैसले के बरकरार रखता है तो देश में 60 दिन के अंदर चुनाव कराने होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़