अब देखने को नहीं मिलेगा व्हाइट हाउस का परंपरागत संवाददाता सम्मेलन

The White House conventional press conference will no longer be able to see
[email protected] । Apr 30 2018 2:21PM

कई पीढ़ियों से चली आ रही व्हाइट हाउस की संवाददाता सम्मेलन की परंपरा मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में दम तोड़ सकती है।

वाशिंगटन। कई पीढ़ियों से चली आ रही व्हाइट हाउस की संवाददाता सम्मेलन की परंपरा मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में दम तोड़ सकती है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक साल से ज्यादा के कार्यकाल के दौरान उनके प्रशासन ने सिर्फ एक बार संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। यह व्यवस्था जल्दबाजी में हुई थी। संवाददाता सम्मेलन के 77 मिनटों के दौरान ट्रंप ने मीडिया के खिलाफ आवाज उठाई, अपने बर्खास्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का बचाव किया और इस बात पर जोर दिया कि उनके चुनावी प्रचार अभियान से जुड़े किसी भी शख्स का रूस के साथ कोई संपर्क नहीं था। 

अब इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि व्हाइट हाउस ऐसा दूसरा संवाददाता सम्मेलन करने का इच्छुक है। इसके बजाय, राष्ट्रपति मीडिया को ज्यादा अनौपचारिक व्यवस्था में जोड़ रहे हैं। उनके सहयोगियों का कहना है कि यह नयी व्यवस्था संवाददाताओं को पिछले प्रशासन के मुकाबले ज्यादा पहुंच और ज्यादा मुलाकातों का मौका देती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़