अवैध तरीके से कनाडा आने वालों को नहीं मिलेगा कोई लाभ: त्रुदू

Those who come to Canada illegally will not get any benefits: Trudeau
[email protected] । Aug 24 2017 2:19PM

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू का कहना है कि अमेरिका से कनाडा में प्रवेश के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद चेक प्वाइंट को अवैध तरीके से पार करने वाले शरणार्थियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा।

मांट्रियल। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू का कहना है कि अमेरिका से कनाडा में प्रवेश के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद चेक प्वाइंट को अवैध तरीके से पार करने वाले शरणार्थियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पैदल पार कर अमेरिका से क्यूबेक प्रांत पहुंचने वाले शरणार्थियों की संख्या में कमी लाने के लिए यह टिप्पणी की है।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान त्रुदू ने कहा, ‘‘कनाडा खुले विचारों वाला और सभी का स्वागत करने वाला समाज है, क्योंकि कनाडा के लोगों को अपनी आव्रजन प्रणाली पर भरोसा है, विश्वास है कि हमारा देश विधि के शासन पर चलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप अवैध तरीके से कनाडा में प्रवेश करते हैं तो आपको कोई लाभ नहीं होगा। आप नियमों का पालन करें।’’ क्यूबेक के अधिकारियों के साथ मिलने के बाद त्रुदू ने खेतों और जंगलों के जरिए राज्य में अवैध तरीके से प्रवेश करने वालों से निपटने के लिए एक कार्य दल के गठन की बात भी कही। उन्होंने कहा कि अब आने वालों को कड़ी छंटनी प्रक्रिया से गुजरना होगा, और इसका कोई ‘‘शॉर्ट कट’’ नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़