उत्तरी म्यामां में हालिया संघर्षों के कारण हजारों लोगों ने पलायन किया: संयुक्त राष्ट्र

Thousands flee because of recent conflicts in northern Myanmar: UN
[email protected] । Apr 28 2018 2:04PM

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि म्यांमा के सुदूरवर्ती उत्तरी क्षेत्र में म्यामां की सेना और जातीय विद्रोहियों के बीच हुए हालिया संघर्षों के कारण हजारों लोगों ने पलायन किया।

यंगून। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि म्यांमा के सुदूरवर्ती उत्तरी क्षेत्र में म्यामां की सेना और जातीय विद्रोहियों के बीच हुए हालिया संघर्षों के कारण हजारों लोगों ने पलायन किया। उनका कहना है कि लंबे समय से चले आ रहे ये संघर्ष और गंभीर रूप लेते जा रहे हैं। मानवीय मामलों के समन्वय से संबंधित संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय के प्रमुख मार्क कट्स ने कल रात एएफपी को बताया कि पिछले तीन हफ्तों में चीनी सीमा से सटे म्यामां के सबसे उत्तरी राज्य काचिन में 4,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। 

ये लोग इस साल की शुरूआत में पलायन कर चुके उन 15,000 लोगों और 2011 में सरकार और काचिन की शक्तिशाली स्वंतत्र सेना के बीच फिर से संघर्ष भड़कने के बाद से काचिन और शान दोनों राज्यों के आईडीपी (आंतरिक रूप से विस्थापित लोग) शिविरों में रह रहे 90,000 से भी ज्यादा लोगों में शामिल नहीं है। कट्स ने हालिया संघर्षों के बारे में कहा कि हमें स्थानीय संगठनों की तरफ से रिपोर्ट मिली है , जिसमें उनका कहना है कि कई लोग अभी भी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़