सर्बिया के राष्ट्रपति का समर्थन करने के लिए बेलग्रेड में हजारों लोग ने की रैली

thousands-of-people-rally-in-belgrade-to-support-the-president-of-serbia

विपक्ष ने वुसिस पर निरंकुश शासन की ओर जाने का आरोप लगाते हुए दिसंबर में प्रदर्शन शुरू किए थे। रविवार को हजारों लोग बेलग्रेड में प्रेसिडेंशियल पैलेस में एकत्रित हो गए और उन्होंने राष्ट्रपति पर तानाशाही और मीडिया का मुंह बंद करने का आरोप लगाया। हालांकि वुसिस ने इन आरोपों को खारिज किया है।

बेलग्रेड। सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिस के हजारों समर्थक विपक्ष के प्रदर्शनों के महीनों बाद शक्ति प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार को बेलग्रेड में एकत्रित हुए। कट्टर देशभक्त और सर्बिया के दिग्गज दिवंगत नेता स्लोबोदान मिलोसेविक के करीबी रहे वुसिस यूरोपीय समर्थक उदारवादी बन गए हैं जो सर्बिया को यूरोपीय संघ में शामिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: जांच में अपने खिलाफ कुछ साबित ना होने पर ट्रंप ने GOT के पोस्टर का इस्तेमाल कर कहा: ‘गेम ओवर’

वुसिस के समर्थन वाले नारों के साथ मार्च निकालने वाले लोग बोस्निया, कोसोवो, क्रोएशिया, उत्तर मैकेडोनिया और मोंटेनेग्रो से आए थे। सरकार के करीबी मीडिया संगठनों ने लोगों की संख्या 100,000 से ज्यादा बताई। विपक्ष ने वुसिस पर निरंकुश शासन की ओर जाने का आरोप लगाते हुए दिसंबर में प्रदर्शन शुरू किए थे। रविवार को हजारों लोग बेलग्रेड में प्रेसिडेंशियल पैलेस में एकत्रित हो गए और उन्होंने राष्ट्रपति पर तानाशाही और मीडिया का मुंह बंद करने का आरोप लगाया। हालांकि वुसिस ने इन आरोपों को खारिज किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़