ट्रम्प के बेटे को भेजे गए धमकी भरे पत्र, राष्ट्रपति ने की सख्त कारवाई की मांग

threatened-letter-sent-to-trump-s-son-president-demanded-strict-action

उस पत्र में सफेद पाउडर पाया गया था। इसके अलावा फ्रिसिएलो ने मिशिगन से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर डेबी स्टेबेनाव को भी पत्र भेजा था। फ्रिसिएलो के वकील ने उसे पांच वर्ष तक निगरानी में रखने की मांग की है, जिसमें एक वर्ष तक नजरबंद रखना शामिल है।

बोस्टन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे और अन्य लोगों को धमकी भरे पत्र भेजने के मामले में अभियोजकों ने मैसाच्यूसेट्स के रहने वाले दोषी व्यक्ति को तीन वर्ष कारवास की सजा सुनाने की मांग की है। डेनियल फ्रिसिएलो (25) को शुक्रवार को बोस्टन संघीय अदालत में सजा सुनाई जानी है। उसे अक्टूबर में दोषी ठहराया गया था। 

इसे भी पढ़ें: जापान के नये सम्राट से मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे ट्रंप

फ्रिसिएलो द्वारा डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर को भेजे गए पत्र को बीते साल उनकी पूर्व पत्नी वेनेसा ने खोला था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें कुछ समय के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस पत्र में सफेद पाउडर पाया गया था। इसके अलावा फ्रिसिएलो ने मिशिगन से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर डेबी स्टेबेनाव को भी पत्र भेजा था। फ्रिसिएलो के वकील ने उसे पांच वर्ष तक निगरानी में रखने की मांग की है, जिसमें एक वर्ष तक नजरबंद रखना शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़