कम्बोडिया में सात मंजिला इमारत ढहने से 3 मरे, दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका

three-dead-in-cambodia-building-collapse
[email protected] । Jun 22 2019 12:12PM

प्रियाह सिंहनुक प्रांत के गवर्नर यूं मिन ने कहा, ‘‘एक शव हमने बाहर निकाल लिया है और हमें दो दिख रहे हैं।’’ सूचना मंत्री खेउ कान्हिथ ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा,करीब ‘‘30 लोगों ’’ के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

नोम पेन्ह। कम्बोडिया में शनिवार तड़के सात मंजिला इमारत के ढहने से कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मलबे में अभी दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें: ईशनिंदा कानून के दुरुपयोग को रोकने के लिए और अधिक कदम उठाए पाकिस्तान: अमेरिका

प्रियाह सिंहनुक प्रांत के गवर्नर यूं मिन ने कहा, ‘‘एक शव हमने बाहर निकाल लिया है और हमें दो दिख रहे हैं।’’ सूचना मंत्री खेउ कान्हिथ ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा,करीब ‘‘30 लोगों ’’ के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़