कनाडा में एक हिमस्खलन के बाद तीन पेशेवर पर्वतारोही लापता
पार्क्स कनाडा के अनुसार तीनों पर्वतारोही हाउसे पास पर ऊंचे और मुश्किल मार्ग से चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। उसने बताया कि बचावकर्ताओं ने कई हिमस्खलनों और मलबों के निशान देखे जिसके बाद यह माना जा रहा है कि पर्वतारोहियों की मौत हो गई है।
मॉन्ट्रियल। पश्चिमी कनाडा में एक पर्वतीय क्षेत्र में हिमस्खलन के बाद से तीन विश्व विख्यात पेशेवर पर्वतारोही लापता हैं और उनकी मौत हो जाने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैन्फ नेशनल पार्क में मंगलवार शाम को अमेरिका के जेस रोस्केले (36) और आस्ट्रिया के हंसजोर्ग एयूर (35) और डेविड लामा (28) लापता हो गए थे। प्राधिकारियों ने अगले दिन हेलीकॉप्टरों के माध्यम से उनकी तलाश शुरू की।
So sad to hear the accident of Hansjörg Auer, David Lama and Jess Roskelle. 3 of the most cutting edge alpinist of the last years 🙏 https://t.co/oXhebg244Y
— kilian jornet (@kilianj) April 18, 2019
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान को दोबारा आतंकवादियों का अड्डा नहीं बनने देंगे: अमेरिका
पार्क्स कनाडा के अनुसार तीनों पर्वतारोही हाउसे पास पर ऊंचे और मुश्किल मार्ग से चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। उसने बताया कि बचावकर्ताओं ने कई हिमस्खलनों और मलबों के निशान देखे जिसके बाद यह माना जा रहा है कि पर्वतारोहियों की मौत हो गई है।
अन्य न्यूज़