कनाडा में हिमस्खलन के बाद तीन पेशेवर पर्वतारोही के मिले शव
एजेंसी के अनुसार तीनों पर्वतारोही हाउसे पास पर ऊंचे और मुश्किल मार्ग से चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। एजेंसी ने कहा की पार्क्स कनाडा इन पर्वतारोहियों के परिजन, मित्रों और प्रियजन के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।
मॉन्ट्रियल। पश्चिमी कनाडा के एक पर्वतीय क्षेत्र में हिमस्खलन के बाद लापता हुए तीन विश्व विख्यात पेशेवर पर्वतारोहियों के शव रविवार को मिल गए हैं। नेशनल पार्क्स एजेंसी के अनुसार बैन्फ नेशनल पार्क में मंगलवार शाम को अमेरिका के जेस रोस्केले (36) और आस्ट्रिया के हंसजोर्ग एयूर (35) और डेविड लामा (28) लापता हो गए थे। प्राधिकारियों ने अगले दिन हेलीकॉप्टरों के माध्यम से उनकी तलाश शुरू की थी। तीनों के शव रविवार को मिले।
इसे भी पढ़ें: कनाडा में एक हिमस्खलन के बाद तीन पेशेवर पर्वतारोही लापता
एजेंसी के अनुसार तीनों पर्वतारोही हाउसे पास पर ऊंचे और मुश्किल मार्ग से चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। एजेंसी ने कहा की पार्क्स कनाडा इन पर्वतारोहियों के परिजन, मित्रों और प्रियजन के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।
इसे भी पढ़ें: हॉकी टीम बस दुर्घटना में शामिल बस चालक को 8 साल की सजा सुनाई गई
जेस रोस्केले अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ पर्वतारोहियों में से एक समझे जाने वाले जॉन रोस्केले के पुत्र थे। पिता और पुत्र ने 2003 में एक साथ माउंट एवरेस्ट फतेह की थी। उस समय जेस रोस्केले की आयु मात्र 20 वर्ष थी और वह एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे युवा पर्वतारोही बन गए थे। एयूर और डेविड लामा ऑस्ट्रिया के रहने वाले थे। अपने समय के सर्वश्रेष्ठ पर्वतारोहियों में उनका भी नाम शामिल था।
अन्य न्यूज़