जापान की संस्कृति की बानगी पेश करेंगे ओलंपिक 2020 के समारोह

Tokyo 2020 creative team to showcase Japanese spirit
[email protected] । Jul 31 2018 2:13PM

तोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन और समापन समारोह जापान की प्राचीन और आधुनिक संस्कृति की झांकी पेश करेंगे ।

तोक्यो। तोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन और समापन समारोह जापान की प्राचीन और आधुनिक संस्कृति की झांकी पेश करेंगे । समारोह के नवनियुक्त निदेशक और पारंपरिक रंगकर्मी मनसाइ नोमूरा ने यह जानकारी दी। नोमूरा ने कहा,‘‘ मैं ओलंपिक और पैरालम्पिक समारोहों को ऐसे तैयार करूंगा कि उनके जापान की आत्मा झलके।

मैं हमारी संस्कृति की बानगी पेश करना चाहता हूं।’’ यह पूछने पर कि क्या वह खुद परफार्म करेंगे, उन्होंने कहा,‘‘ यदि लोगों को इससे खुशी मिलती है तो जरूर करूंगा । इसके लिये कोई पैसा भी नहीं लूंगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़