डेमोक्रेट सारा मैकब्राइड की प्राइमरी चुनाव में जीत, राज्य की पहली ट्रांसजेंडर सीनेटर होंगी सारा

Transgender activist Sarah McBride

मैकब्राइड पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में व्हाइट हाउस में ‘इंटर्न’ थीं। उन्होंने‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ (डीएनसी) 2016 में भाषण दिया था और किसी बड़ी पार्टी के सम्मेलन में भाषण देने वाली भी वह पहली ट्रांसजेंडर थीं। वह मानवाधिकार अभियान के लिए राष्ट्रीय प्रेस सचिव भी रह चुकी हैं।

डोवर।ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता सारा मैकब्राइड ने डेलावेयर में मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के राज्य सीनेट प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की। इसके साथ ही वह राज्य की महासभा की पहली ट्रांसजेंडर सदस्य बनने के करीब पहुंच गईं। मैकब्राइड पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में व्हाइट हाउस में ‘इंटर्न’ थीं। उन्होंने‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ (डीएनसी) 2016 में भाषण दिया था और किसी बड़ी पार्टी के सम्मेलन में भाषण देने वाली भी वह पहली ट्रांसजेंडर थीं। वह मानवाधिकार अभियान के लिए राष्ट्रीय प्रेस सचिव भी रह चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: कमला हैरिस बोलीं, उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने पर उन्हें अपनी मां की याद आई

मैकब्राइड ने मंगलवार को चुनाव में जोसेफ मैककोल को मात दी और इसी के साथ नवम्बर में होने वाले चुनाव के लिए उनका रास्ता खुल गया है। नवम्बर में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करने पर वह ट्रांसजेंडर विधायकों की चुनिंदा सूची में शामिल हो जाएंगी, लेकिन राज्य से वह पहली ट्रांसजेंडर सीनेटर होंगी। चुनाव से पहले मंगलवार को मैकब्राइड ने ‘एपी’ से कहा था, ‘‘ मैं इस चुनाव में जी-जान लगा रही हूं। मेरी पहचान, मैं जो हूं उसका एक हिस्सा है, लेकिन केवल एक हिस्सा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी पहचान के आधार पर नहीं बल्कि अपने मूल्यों और अपने निर्वाचन क्षेत्र की जरूरतों के आधार पर कानून बनाना चाहूंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़