अमेरिका में ट्रंप का लोकतंत्र खत्म करने का प्लान, सोशल मीडिया को कर सकते है बेन

trump-administration-can-take-action-against-social-media-companies
[email protected] । Sep 6 2018 11:50AM

विचारों के स्वतंत्र आदान-प्रदान पर कथित तौर पर लगाम कसने के मामले में ट्रंप प्रशासन सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ कदम उठा सकता है।

वाशिंगटन। विचारों के स्वतंत्र आदान-प्रदान पर कथित तौर पर लगाम कसने के मामले में ट्रंप प्रशासन सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ कदम उठा सकता है। न्याय विभाग ने कहा कि अमेरिका के अटार्नी जनरल जेफ सेशन्स ने इस संबंध में राज्यों के अटार्नी जनरलों की बैठक बुलाई है।

विभाग के प्रवक्ता डेविन ओमैली ने कहा, ‘‘ये कंपनियां प्रतिस्पर्धा को प्रभावित कर सकती हैं और जानबूझकर अपने प्लेटफॉर्मों पर विचारों के आदान-प्रदान को अवरुद्ध कर सकती हैं, इस संबंध में बढ़ती हुई चिंता को लेकर अटार्नी जनरल ने इस महीने राज्यों के अटार्नी जनरलों की बैठक बुलाई है।’’ न्याय विभाग ने सोशल मीडिया पर सीनेट की इंटेलीजेंस कमेटी का पक्ष सुना। ट्रंप प्रशासन की संभावित कानूनी कार्रवाई का गैर-लाभ वाले सार्वजनिक नीति विचारक संगठन आईटीआईएफ ने विरोध किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़