ब्रिटेन के राजदूत ने ट्रम्प प्रशासन को बताया ‘‘अयोग्य’’ और ‘‘बेकार’’

trump-administration-is-inept-and-insecure-says-uk-ambassador

अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत किम डोराक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके प्रशासन को ‘‘अयोग्य’’ और ‘‘बेकार’’ बताया है। लीक हुए राजनयिक ज्ञापनों में यह दावा किया गया, जिसे रविवार को समाचार पत्र ‘मेल’ ने प्रकाशित किया।

लंदन। अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत किम डोराक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके प्रशासन को ‘‘अयोग्य’’ और ‘‘बेकार’’ बताया है। लीक हुए राजनयिक ज्ञापनों में यह दावा किया गया, जिसे रविवार को समाचार पत्र ‘मेल’ ने प्रकाशित किया।

इसे भी पढ़ें: ईरान ने संवर्धित यूरेनियम जखीरे की सीमा लांघी, ट्रम्प ने कहा-वह आग से खेल रहा है

खबर के अनुसार राजदूत किम डोराक ने कहा कि ट्रम्प का राष्ट्रपति कार्यकाल ‘‘नष्ट हो सकता है’’ और उसका ‘‘अपमानजनक अंत’’ हो सकता है। डोराक ने कथित तौर पर कहा कि हमें नहीं लगता कि उनका प्रशासन अधिक सामान्य, कम दुष्क्रिय, कम अप्रत्याशित, गुटबाजी से कम ग्रस्त, कूटनीतिक रूप से कम अनाड़ी या कम अयोग्य हो पाएगा।’’ डोराक ब्रिटेन के सबसे अनुभवी राजदूतों में से एक हैं, जिन्हें ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने से कुछ समय पहले ही जनवरी 2016 में वॉशिंगटन में तैनात किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़