ट्रंप और किम की भेंट अगले साल होने की संभावना: पेंस

trump-and-kim-meeting-likely-next-year
[email protected] । Nov 15 2018 3:58PM

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन नववर्ष के बाद एक बार फिर भेंट कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार पिछली गलतियां नहीं दोहराएगी

सिंगापुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन नववर्ष के बाद एक बार फिर भेंट कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार पिछली गलतियां नहीं दोहराएगी जब वादे तोड़ दिये गये। अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता ने इस साल के प्रारंभ में सिंगापुर में ऐतिहासिक भेंटवार्ता की थी और परमाणु निरस्त्रीकरण पर एक करार पर दस्तखत किया था। यह करार बहुत अस्पष्ट है। उत्तर कोरिया ने तब से कई कदम उठाये हैं। उसने परमाणु और मिसाइल परीक्षण बंद कर दिये हैं और मिसाइल परीक्षण स्थल को नष्ट कर दिया है । उसने देश के मुख्य परमाणु परिसर को नष्ट करने का भी वादा किया है बशर्ते अमेरिका रियायत दे।

हालांकि इस करार पर प्रगति बहुत धीमी रही है और दोनों देश अपने अपने हिसाब से इस करार का मतलब निकाल रहे हैं। वैसे तो ट्रंप ने कहा है कि उन्हें अगले साल के प्रारंभ में किम के साथ दूसरी भेंटवार्ता होने की उम्मीद है लेकिन इस बैठक की तैयारी के सिलसिले में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और उत्तर कोरिया के एक शीर्ष अधिकारी के बीच पिछले हफ्ते जो बैठक निर्धारित थी वह रद्द हो गयी। सिंगापुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि दूसरी भेंटवार्ता की योजना पर अभी काम हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि भेंटवार्ता अगले साल की पहली तारीख के बाद होगी लेकिन कब और कहां, इसपर अभी काम ही किया जा रहा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़