ट्रंप ने 50 अधिकारियों से कामकाज जारी रखने को कहा

[email protected] । Jan 20 2017 12:59PM

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की आज शपथ लेने जा रहे ट्रंप ने पहले के बयान से पलटते हुए निवर्तमान ओबामा प्रशासन के 50 से अधिक अधिकारियों को कार्यालय में बने रहने देने का निर्णय किया है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की आज शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले के बयान से पलटते हुए निवर्तमान ओबामा प्रशासन के 50 से अधिक अधिकारियों को कार्यालय में बने रहने देने का निर्णय किया है। नवनिर्वाचित ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रपति कार्यालय के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं को गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘नियुक्तियों के संबंध में हमने जो घोषणांए की हैं या जो घोषणाएं हम करेंगे, उसके अतिरिक्त नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने 50 अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर बने रहने को कहा है।

इससे पूर्व ट्रंप के सत्ता हस्तांतरण दल ने कहा था कि राजनयिकों सहित राजनीतिक पद पर नियुक्त किसी भी व्यक्ति के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। जिन अधिकारियों से कामकाज जारी रखने को कहा गया है, उनमें उप रक्षा मंत्री रॉबर्ट वर्क, डीईए प्रशासक चक रोजेनबर्ग, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र के निदेशक निक रायमुसेन आदि शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़