ट्रंप ने सहयोगी देशों को सैन्य ड्रोन की बिक्री का रास्ता साफ किया

Trump cleared way for sale of military drones to allied countries
[email protected] । Apr 20 2018 5:18PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी एजेंसियों को दूसरे देशों को हथियारों की बिक्री की प्रक्रिया को तेज करने और उसे विस्तार देने का निर्देश दिया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी एजेंसियों को दूसरे देशों को हथियारों की बिक्री की प्रक्रिया को तेज करने और उसे विस्तार देने का निर्देश दिया है। इसके तहत सहयोगी देशों को आधुनिक सैन्य ड्रोन का निर्यात किया जाना भी शामिल है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। इस कदम से भारत जैसे देशों को फायदा होने की उम्मीद है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने कहा कि अमेरिका में बनी मानवरहित हवाई प्रणाली (यूएएस) के निर्यात के लिए नई प्रशासनिक नीति भी बनाई गई है। 

माना जा रहा है कि इस कदम से भारत जैसे देशों को फायदा होगा जो अमेरिका का प्रमुख रक्षा भागीदार है। भारत का इरादा अमेरिका से बड़ी संख्या में सैन्य और निगरानी ड्रोन खरीदने का है। सैंडर्स ने कल कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा ज्ञापन पर दस्तखत कर दिए हैं। इससे नई परंपरागत सैन्य स्थानांतरण (सीएटी) नीति को मंजूरी मिल गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़