ट्रंप ने रूस के क्रीमिया पर कब्जे को लेकर अपना रुख नहीं किया स्पष्ट

Trump does not stance on Russia''s capture of Crimea
[email protected] । Jun 30 2018 12:36PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के क्रीमिया पर कब्जे के विषय पर अपने रुख को स्पष्ट नहीं करते हुए कहा कि वक्त आने पर निर्णय किया जाएगा। ट्रंप अगले महीने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करेंगे।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के क्रीमिया पर कब्जे के विषय पर अपने रुख को स्पष्ट नहीं करते हुए कहा कि वक्त आने पर निर्णय किया जाएगा। ट्रंप अगले महीने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करेंगे।

रूस ने यूक्रेन के क्रीमिया इलाके पर वर्ष 2014 में कब्जा कर लिया था। कल पत्रकारों के वाशिंगटन में इसका विरोध करने के सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘ हम देखेंगे कि क्या होता है।

अमेरिका लंबे समय से रूस के यूक्रेन में दखल का विरोध करता रहा है और ट्रंप के इस रुख की पुष्टि नहीं करने से अगले माहीने होने वाले नाटो शिखर सम्मेलन से पहले उसके यूरोपीय सहयोगी नाराज हो सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़