ट्रंप पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचा चुके हैं: अल्ब्राइट

[email protected] । Jul 27 2016 4:36PM

पूर्व विदेश मंत्री मेडलिन अल्ब्राइट ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने मुस्लिम सहयोगियों को अलग कर आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई को दुर्बल किया है।

फिलाडेल्फिया। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री मेडलिन अल्ब्राइट ने आज यहां कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिम सहयोगियों को अलग कर आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई को दुर्बल किया है और विश्व में अमेरिका की स्थिति को कमजोर किया है और ऐसा करके वह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को पहले ही नुकसान पहुंचा चुके हैं। 79 वर्षीय मेडलिन ने कहा कि स्वतंत्रता एवं सुरक्षा की रक्षा करना किसी टीवी रिएलिटी शो की मेजबानी करने की तरह नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ठंडे दिमाग की ही नहीं, बल्कि बड़े दिल की भी जरूरत होती है।

मेडलिन ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप जानते हैं कि स्वतंत्रता एवं सुरक्षा की रक्षा करना किसी रिएलिटी टीवी कार्यक्रम की मेजबानी करना नहीं है। यह एक जटिल और चौबीसों घंटे किया जाने वाला काम है जिसके लिए एक अनुभवी एवं ठंडे दिमाग के व्यक्ति की ही आवश्यकता नहीं होती, बल्कि उसका दिल भी बड़ा होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप केवल अपना प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे, आप वहां हम सबके लिए हैं। हिलेरी ने अब तक जो भी काम किए हैं, उन्होंने इन गुणवत्ताओं को दिखाया है।’’ मेडलिन ने कहा कि अमेरिका को हिलेरी को राष्ट्रपति बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करनी चाहिए।

मेडलिन ने कहा कि दुनिया आज जिस खतरे का सामना कर रही है, उसके मद्देनजर हमें एक ऐसे नेता की आवश्यकता है जिसके पास अनुभव हो और जो देश को ‘‘मजबूत एवं सुरक्षित’’ रखने के लिए निर्णय ले। उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों का तर्क है कि डोनाल्ड ट्रंप को यदि राष्ट्रपति चुना जाता है तो वह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाएंगे। सच्चाई यह है कि वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े होकर पहले ही नुकसान पहुंचा चुके हैं।’’ मेडलिन ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारे मुसलमान सहयोगियों को दूर कर आईएसआईएस के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर कर दिया है। उन्होंने हमारे मित्रों एवं हमारे सहयोगियों से दूर जाने की धमकी देकर और देशों को परमाणु हथियार प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित कर विश्व में हमारी स्थिति को कमजोर कर दिया है।’’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ट्रंप सद्दाम हुसैन, किम जोंग उन एवं व्लादिमीर पुतिन जैसे तानाशाहों की बहुत सराहना करते हैं। न्यूयॉर्क के सीनेटर चार्ल्स शूमर, सीनेटर होवार्ड डीन, पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर और वर्जीनिया के गवर्नर टेरी मैकोलिफे ने भी हिलेरी को राष्ट्रपति चुने जाने की अपील की।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़