वित्त मंत्री न्यूचिन से असंतुष्ट होने की खबरों का ट्रंप ने किया खंडन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप ने वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन की काम की सराहना करते हुये उस खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पोवेल की नियुक्ति को लेकर ट्रंप अपने वित्त मंत्री न्यूचिन से नाराज हैं।
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप ने वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन की काम की सराहना करते हुये उस खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पोवेल की नियुक्ति को लेकर ट्रंप अपने वित्त मंत्री न्यूचिन से नाराज हैं। ट्रंप ने ट्वीट में कहा, "मैं अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन के कामकाज से बहुत खुश हूं और गर्व महसूस करता हूं।" एक जर्नल ने ट्ंरप के सलाहकारों का हवाला देते हुये बताया था कि ट्रंप ने चीन के खिलाफ दंडात्मक व्यापार कार्रवाई और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को लेकर न्यूचिन के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की है। मामले से जुड़े एक शख्स ने जर्नल से कहा कि एक चर्चा के दौरान किसी ने न्यूचिन के प्रदर्शन की सराहना की। इसके बाद ट्ंरप ने शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का जिक्र किया और कहा, "यदि वह अच्छे हैं, तो ऐसा क्यों हुआ?"। ट्रंप ने न्यूचिन के बारे में आई रिपोर्ट को "फर्जी समाचार" करार दिया।
अन्य न्यूज़