ट्रंप ने मतभेद के चलते दो शीर्ष अधिकारियों को किया बर्खास्त

[email protected] । Jan 31 2017 2:33PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके शासकीय आदेश का बचाव करने से इनकार करने वाली कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल सैली येट्स समेत दो शीर्ष अधिकारियों को आज बर्खास्त कर दिया।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों और शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने वाले उनके शासकीय आदेश का बचाव करने से इनकार करने वाली कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल सैली येट्स समेत दो शीर्ष अधिकारियों को आज बर्खास्त कर दिया। व्हाइट हाउस ने एक बयान में ओबामा प्रशासन के दौरान नियुक्त की गई येट्स को बर्खास्त करने की घोषणा करते हुये कहा, ‘‘येट्स ने न्याय विभाग के साथ विश्वासघात किया है।’’ ट्रंप ने येट्स को उनकी बर्खास्तगी की सूचना फोन पर नहीं दी बल्कि उन्हें पत्र भेजकर यह जानकारी दी गयी।

येट्स ने न्याय विभाग के अधिवक्ताओं को लिखे पत्र में कहा था कि वह आव्रजन और शरणार्थियों से संबंधित ट्रंप के शासकीय आदेश के बचाव में दलीलें पेश ना करें। इसके बाद ट्रंप की ओर से यह कदम उठाया गया। येट्स ने न्याय विभाग के वकीलों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘मौजूदा समय में, मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि इन जिम्मेदारियों के साथ इस शासकीय आदेश का बचाव करना सुसंगत है और ना ही मैं इस शासकीय आदेश को न्यायसंगत मानती हूं।’’

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘येट्स को ओबामा प्रशासन के दौरान नियुक्त किया गया था और वह सीमा से संबंधित मामलों और अवैध आव्रजन से जुड़े मामलों में काफी कमजोर हैं। अब हमें देश की रक्षा को लेकर गंभीर होने की जरूरत है। सात खतरनाक देशों से आने वाले लोगों की सघन जांच का कदम सख्त नहीं है। हमारे देश की सुरक्षा के लिए यह उचित और आवश्यक कदम है।’’ व्हाइट हाउस ने सीनेटर जेफ सेशंस के नामांकन की अमेरिकी सीनेट से पुष्टि होने तक डाना बोएंटे को नया कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है। येट्स को बर्खास्त करने के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के निदेशक डेनियल राग्स्डले को भी हटा दिया। उनकी जगह थॉमस डी होमान को नियुक्त किया गया है।

आंतरिक सुरक्षा सचिव जनरल (सेवानिवृत्त) जॉन केली ने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि वह आईसीई के कर्मियों के लिए एक मजबूत, प्रभावशाली नेता के तौर पर काम करते रहेंगे। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं कि हम राष्ट्रीय हितों के साथ अमेरिका में आव्रजन कानूनों को लागू कर सकें।’’ केली के बयान में रागस्डले को हटाने का कारण नहीं बताया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़