राष्ट्रपति ट्रंप की बढ़ सकती है मुश्किलें, अब सीनेट में होगी महाभियोग पर चर्चा

trump-impeachment-house-sends-historic-case-to-senate
[email protected] । Jan 16 2020 10:09AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही बुधवार को ऊपरी सदन सीनेट को भेज दी गई। निचले सदन में चल रही महाभियोग की कार्यवाही को ऊपरी सदन सीनेट भेजने के पक्ष में सांसदों ने मतदान किया था। सीनेट में कार्यवाही चलाए जाने के पक्ष में 228 सांसदों ने जबकि विपक्ष में 193 सांसदों ने वोट दिया था।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही बुधवार को अमेरिका के ऊपरी सदन सीनेट को भेज दी गई। निचले सदन में चल रही महाभियोग की कार्यवाही को ऊपरी सदन सीनेट भेजने के पक्ष में सांसदों ने मतदान किया था। सीनेट में कार्यवाही चलाए जाने के पक्ष में 228 सांसदों ने जबकि विपक्ष में 193 सांसदों ने वोट दिया था। महाभियोग को रिपब्लिकन-नियंत्रित सीनेट भेजे जाने से पहले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पैलोसी ने इसके तहत लगाए गए आरोपों पर हस्ताक्षर किए थे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सीनेट 21 जनवरी को शुरू कर सकती है ट्रंप पर महाभियोग मामले की सुनवाई

इन आरोपों पर हस्ताक्षर करने से पहले पैलोसी ने कहा, ‘‘हमारे देश के लिए यह बेहद दुखद, बेहद त्रासदीपूर्ण है कि राष्ट्रपति ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने, अपने पद की शपथ का उल्लंघन करने और हमारे चुनाव की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए कदम उठाए गए।’’ ट्रम्प के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए चुने गए प्रतिनिधि सभा के प्रबंधकों सहित अधिकारियों ने सीनेट के एक कर्मी को नीले रंगे के फोल्डर में यह प्रस्ताव सौंपा।

इसके बाद सीनेट में बहुमत दल के नेता मिच मैक्कॉनेल ने प्रतिनिधि सभा के प्रबंधकों को सीनेट आमंत्रित किया जो गुरुवार दोपहर 12 बजे आरोपों को औपचारिक रूप से पढ़ेंगे। अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे शपथ दिलाने के लिए वहां पहुंचेंगे। मिच मैक्कॉनेल ने कहा, ‘‘ चीफ जस्टिस हम सभी सीनेटरों को शपथ दिलाएंगे।’’

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के महाभियोग पर गतिरोध जारी, सीनेट नेता बोले- नहीं होगी कोई सौदेबाजी

अमेरिकी इतिहास में तीसरी बार सीनेट महाभियोग अदालत का रूप लेगी। मैककॉनेल ने कहा, ‘‘ सुनवाई मंगलवार को शुरू की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम तुच्छ गुटबाजी से ऊपर उठकर अपनी संस्थाओं के लिए, अपने राज्यों के लिए और राष्ट्र के लिए न्याय करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़