ट्रंप ने संगठनों पर लागू किया गर्भपात विरोधी प्रतिबंध
अंतरराष्ट्रीय समूहों को दिए जाने वाले संघीय धन पर लगे प्रतिबंध को व्यापक विस्तार देते हुए राष्ट्रपति ने इसे उन संगठनों पर लागू कर दिया है, जिन्हें अमेरिकी वैश्विक स्वास्थ्य सहायता मिलती है।
संयुक्त राष्ट्र। गर्भपात करवाने वाले या गर्भपात से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाने वाले अंतरराष्ट्रीय समूहों को दिए जाने वाले संघीय धन पर लगे प्रतिबंध को व्यापक विस्तार देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे उन सभी संगठनों पर लागू कर दिया है, जिन्हें अमेरिकी वैश्विक स्वास्थ्य सहायता मिलती है। इस नीति का पुनर्गठन करने के लिए ट्रंप की ओर से जारी ज्ञापन अमेरिकी अधिकारियों को पहली बार गर्भपात विरोधी अनिवार्यताओं को विस्तार देने का निर्देश देते हुए इसे ‘‘सभी विभागों या एजेंसियों द्वारा दी जाने वाली वैश्विक स्वास्थ्य सहायता’’ तक ले जाने के लिए कहता है।
महिलाओं की प्रजनन संबंधी सेहत की पैरोकार संस्था पॉपुलेशन एक्शन इंटरनेशनल की अध्यक्ष सुजैन एहलर्स ने बताया कि 60 देशों में नौ अरब डॉलर की स्वास्थ्य सहायता पा रहे समूह अब प्रतिबंध के दायरे में आ गए हैं। उन्होंने इस कदम को ‘‘दुनिया की निर्धनतम महिलाओं को उपलब्ध कराई जाने वाली जीवनरक्षक मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं को खत्म करने का प्रयास’’ बताते हुए कहा कि अमेरिकियों को इस पर ‘रोष’ जताना चाहिए।’’
अन्य न्यूज़