कोमी और रूसी हस्तक्षेप के मुद्दे पर बयान के लिए ट्रंप को बुलावा

[email protected] । Jun 12 2017 5:37PM

डेमोक्रेटिक पार्टी के एक शीर्ष नेता ने बर्खास्त एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमी के साथ राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों और अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच के संदर्भ में उन्हें सीनेट के समक्ष बयान देने के लिएआमंत्रित किया है।

वाशिंगटन। डेमोक्रेटिक पार्टी के एक शीर्ष नेता ने बर्खास्त एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमी के साथ राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों और अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच के संदर्भ में उन्हें सीनेट के समक्ष बयान देने के लिए आमंत्रित किया है। सीनेट में अल्पमत के नेता चक शूमर ने ट्रंप के पिछले सप्ताह वाले बयान पर कहा कि वह चाहेंगे कि राष्टपित सीनेट के समक्ष आ कर सार्वजनिक तौर पर बयान दें। ट्रंप ने पिछले सप्ताह वाले बयान में कहा था कि वह 100 फीसदी कोमी मामले के बारे में शपथ लेकर बोलेंगे। ट्रंप ने अपने इस दावे से पहले कोमी को जानकारी लीक करने वालो बताया था और सीनेट की एक समिति के समक्ष कोमी के बयान के बाद पूर्ण न्याये की स्थापना का दावा किया था।

शूमर ने सीबीएस न्यूज से कहा, मेरा मानना है कि हम एक ऐसा रास्ता निकाल सकते हैं, जो सम्मानजनक, सार्वजनिक हो। यह रास्ता मैककोनल के साथ सवालों का सामना करने का है। न्यूयार्क के डेमोक्रेट नेता ने कहा कि सीनेट विशेष अभियोजक रॉबर्ट मूलर से भी बात करेगी, जिन्होंने वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित दखलअंदाजी की व्यापक जांच का नेतृत्व संभाला है। कोमी की ओर से सीनेट की समिति के समक्ष दिए गए बयान में ट्रंप ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह संकल्प लिया था कि वह मूलर के समक्ष शपथ लेकर बयान देने का प्रस्ताव रखेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़