ट्रंप, मैक्रों ने वर्जीनिया के ऐतिहासिक माउंट वेर्नोन में भोजन किया

Trump, Macron had dinner in the historic Mount Vernon of Virginia
[email protected] । Apr 24 2018 3:21PM

व्हाइट हाउस में ट्रंप प्रशासन के पहले आधिकारिक रात्रि भोज समारोह से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने वर्जीनिया के ऐतिहासिक माउंट वेर्नोन में सपत्नीक भोजन किया।

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस में ट्रंप प्रशासन के पहले आधिकारिक रात्रि भोज समारोह से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने वर्जीनिया के ऐतिहासिक माउंट वेर्नोन में सपत्नीक भोजन किया। वर्जीनिया में पोटोमैक नदी के किनारे पर स्थित माउंट वेर्नोन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन की संपत्ति है। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के पहले एक साल में ट्रंप ने किसी विदेशी नेता के लिए राजकीय भोज का आयोजन नहीं किया है। व्हाइट हाउस में ट्रंप प्रशासन के पहले राजकीय भोज का आयोजन कल होगा। माउंट वेर्नोन में कुछ वक्त गुजारने के बाद लौट रहे ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बहुत मजेदार रात्रि भोज था।’’

रात्रि भोज में मीडिया को आने की अनुमति नहीं थी, हालांकि दोनों देशों के राष्ट्रपति दंपत्तियों ने तस्वीरें जरूर खिंचवाईं। ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलनिया ट्रंप, मैक्रों और ब्रिगिट मैक्रों ने ‘मैंशन’ को देखा। वे सभी पिछले बरामदे से पोटोमैक नदी को निहारते हुए देखे गये। रात्रि भोज शुरू होने से पहले चारों ने कुछ देर तक वहां लगी पेंटिंग्स देखीं। और फिर ऊपरी मंजिलों की ओर चले गये। माउंट वेर्नोन रवाना होने से पहले दोनों नेताओं ने व्हाइट हाउस के उद्यान में पौधा लगाया। यूरोपीय सेसिल ओक का यह पौधा मैक्रों तोहफे के तौर पर ले कर आये थे। 4.5 फुट ऊंचे इस पौध की उम्र करीब पांच-दस साल है। पत्रकारों के सवालों के बीच ट्रंप ने कहा, ‘‘फ्रांस बहुत खास देश है... यह बहुत सम्मान की बात है।’’ मैक्रों और ब्रिगिट आज सुबह एन्ड्र्यू वायुसेना बेस पर पहुंचे। राजकीय अतिथि होने के नाते दंपती के ठहरने की व्यवस्था ब्लेयर हाऊस में की गयी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़