सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए ट्रंप ने कैवनॉग को नामित किया

Trump nominated Cavanagh for Supreme Court Judge
[email protected] । Jul 10 2018 11:10AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंजर्वेटिव ब्रेट कैवनॉग को आज सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए नामित किया। कैवनॉग के नाम की पुष्टि होने पर वह जस्टिस एंथनी कैनेडी का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में सेवानिवृत्त होने की घोषणा की थी।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंजर्वेटिव ब्रेट कैवनॉग को आज सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए नामित किया। कैवनॉग के नाम की पुष्टि होने पर वह जस्टिस एंथनी कैनेडी का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में सेवानिवृत्त होने की घोषणा की थी।

ट्रंप ने 25 जजों की अपनी मूल सूची में से जस्टिस कैवनॉग का नाम चुना। इस सूची में भारतीय मूल के अमेरिकी जज अमूल थापर का नाम भी शामिल था। इन 25 जजों के बारे में ट्रंप ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में किसी भी रिक्ति के लिए वह इन्हीं नामों में से ही किसी को नामित करेंगे। 

व्हाइट हाउस से कैवनॉग के नामांकन की घोषणा करते हुए ट्रंप ने उनके बारे में कहा कि उनका, “ रिकॉर्ड साफ- सुथरा है और वह हमारे समय के सर्वश्रेष्ठ कानूनविदों में से एक हैं। हालांकि कैवनॉग के नामाकंन को सीनेट की हरी झंडी मिलना बाकी है जो नीतियों को लेकर बुरी तरह बंटी हुई हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़