अमेरिकी मीडिया पर बरसे ट्रम्प, कहा- पुतिन के साथ शानदार मुलाकात रही

Trump on American Media, said Great meeting with Putin
[email protected] । Jul 23 2018 8:27AM

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य धारा की अमेरिकी मीडिया हेलसिंकी वार्ता को कमतर दिखाने की कोशिश कर रही है।

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज कहा कि अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी मुलाकात ‘‘शानदार’’ रही। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य धारा की अमेरिकी मीडिया हेलसिंकी वार्ता को कमतर दिखाने की कोशिश कर रही है। ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘पुतिन के साथ मुलाकात शानदार रही और इसे कमतर दिखाने के लिये ‘फेक न्यूज’ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह हमारे देश के लिये बहुत बुरा है!’’ ट्रम्प के विरोधी रूस के साथ उनके संबंध को लेकर बहुत आलोचक रहे हैं। 

रूस के राष्ट्रपति पुतिन को अमेरिका आने का न्योता देंगे ट्रंप: व्हाइट हाउस

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोगी को निर्देश दिया है कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को साल के अंत में अमेरिका आने का न्योता भेजें। व्हाइट हाउस ने उक्त घोषणा करते हुए आज बताया कि इस संबंध में बातचीत का दौर जारी है। हेलसिंकी में सोमवार को ट्रंप और पुतिन के बीच हुई पहली शिखर वार्ता के कुछ ही दिन बाद यह घोषणा की गई। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कल एक ट्वीट में कहा, “ हेलसिंकी में अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के सुरक्षा परिषदों के कर्मियों के बीच कार्यकारी स्तर के संवाद को जारी रखने पर सहमति जताई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़