ट्रंप की प्रचार मुहिम से नकारात्मकता झलकती है: हिलेरी

[email protected] । Jul 30 2016 1:41PM

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका भविष्य के अवसर भुनाने के लिए विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्थान है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका भविष्य के अवसर भुनाने के लिए विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्थान है और उन्होंने नकारात्मक मुहिम चलाने के लिए अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। हिलेरी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार टिम केन के साथ पेंसिल्वेनिया एवं ओहायो के तीन दिवसीय बस दौरे की शुरूआत करते हुए कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका कमजोर है, हम गिरावट की ओर जा रहे हैं। मैं आपको यह बता सकती हूं कि अमेरिका भविष्य के अवसर भुनाने के लिए विश्व में सबसे अच्छा देश है।’’

विदेश मंत्री, प्रथम महिला एवं सीनेटर रहीं 68 वर्षीय हिलेरी ने कहा कि उनकी मुहिम सकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है और उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप की मुहिम से नकारात्मकता झलकती है। राष्ट्रपति पद के लिए किसी बड़े राजनीतिक दल की पहली महिला उम्मीदवार हिलेरी ने कहा, ‘‘यदि आप एक निराशावादी अमेरिका का सपना देखते हैं तो हम आपके साथी नहीं है। हम उस अंधकारमय, विभाजनकारी छवि का हिस्सा नहीं बनना चाहते जो पिछले सप्ताह रिपब्लिकन कन्वेंशन में पेश की गई थी।’’ फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक कन्वेंशन के दौरान शुक्रवार को अपनी उम्मीदवारी आधिकारिक रूप से स्वीकार करने के बाद पहली बार लोगों के सामने आईं हिलेरी ने ट्रंप के रोजगार सृजन एवं अर्थव्यवस्था संबंधी दावों पर सवाल किए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़