ट्रंप ने अमेरिका में नए आव्रजकों की गहन जांच का प्रस्ताव दिया

[email protected] । Aug 16 2016 1:20PM

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में चरमपंथी विचारधारा वाले लोगों का प्रवेश रोकने के लिए नए आव्रजकों की गहन जांच किए जाने का प्रस्ताव किया है।

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में चरमपंथी विचारधारा वाले लोगों का प्रवेश रोकने के लिए नए आव्रजकों की गहन जांच किए जाने का प्रस्ताव किया है। ट्रंप ने ओहियो में एक चुनावी सभा में कहा कि हमें उन्हीं लोगों को देश में प्रवेश की अनुमति देनी चाहिए जो हमारे मूल्यों को साझा करते हैं और हमारे लोगों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि शीत युद्ध के दौर में, वैचारिक परीक्षण की व्यवस्था थी। आज हम जिन चुनौतियां का सामना कर रहे हैं, उसके लिए एक नया परीक्षण विकसित करने का समय आ गया है।

उन्होंने इसे गहन जांच का नाम दिया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में पहले से ही काफी समस्याएं हैं और हमें और समस्याओं की जरूरत नहीं है। ये ऐसी चुनौतियां हैं जो पहले कभी नहीं थीं। आतंकवादी समूहों से सहानुभूति रखने वाले लोगों को अलग किए जाने के अलावा हमें अपने देश या उसके सिद्धांतों के खिलाफ शत्रुपूर्ण नजरिया रखने वालों या उन लोगों को छांट कर निकालने की भी जरूरत है जिनका मानना है कि अमेरिकी कानून के स्थान पर शरिया कानून लागू होना चाहिए। लोगों की तालियों के बीच ट्रंप ने कहा कि जो लोग हमारे संविधान में भरोसा नहीं करते या कट्टरपंथ और नफरत का समर्थन करते हैं, उन्हें हमारे देश में आव्रजन के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। सिर्फ उन्हें ही वीजा जारी किया जाना चाहिए जिनके हमारे देश में घुलने-मिलने और सहिष्णु अमेरिकी समाज को अंगीकार करने की उम्मीद है।

नयी प्रक्रिया का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि विश्व के उन कुछ सबसे खतरनाक और संवेदनशील क्षेत्रों से आव्रजन को अस्थायी रूप से स्थगित करना होगा जहां आतंकवाद को बढ़ावा देने का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि वह जैसे ही कार्यभार संभालेंगे, वह विदेश विभाग और आंतरिक सुरक्षा विभाग से उन क्षेत्रों की पहचान करने को कहेंगे जहां पर्याप्त परीक्षण नहीं किया जा सकता। कई ऐसे क्षेत्र हैं। हमें उन क्षेत्रों से तब तक वीजा पर विचार रोकना होगा, जब तक कि वे नयी प्रक्रियाओं के अनुसार सुरक्षित नहीं हो जाएं। ट्रंप ने कहा कि मौजूदा आव्रजन प्रवाह का दायरा काफी बड़ा है और उसकी उचित जांच नहीं की जा सकती। हम हर साल पश्चिम एशिया के करीब एक लाख स्थायी आव्रजकों को स्वीकार करते हैं। इसके अलावा उसी क्षेत्र के हजारों अस्थायी कर्मी भी आते हैं। उन्होंने कहा कि यह काफी बड़ी संख्या है और अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो हम पर्याप्त जांच नहीं कर पाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़