आरोपों के बीच ट्रंप की सुरक्षा सलाहकार ने नाम वापस लिया

[email protected] । Jan 17 2017 12:44PM

ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में शीर्ष संवाद पद के लिए नामित की गई रूढ़िवादी लेखिका एवं अध्यापिका ने खुद पर लगे साहित्यिक चोरी के आरोपों के बीच पद स्वीकार न करने का निर्णय लिया है।

वाशिंगटन। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में शीर्ष संवाद पद के लिए नामित की गई रूढ़िवादी लेखिका एवं अध्यापिका ने खुद पर लगे साहित्यिक चोरी के आरोपों के बीच पद को स्वीकार न करने का निर्णय लिया है। ‘फॉक्स न्यूज’ की पूर्व कमेंटेटर क्राउले ने ‘वाशिंगटन टाइम्स’ से कहा, ''काफी विचार करने के बाद, मैंने न्यूयॉर्क में रहकर अन्य अवसरों को भुनाने का निर्णय लिया है और मैं आगामी प्रशासन में पद ग्रहण नहीं करने वाली हूं।’’

‘वॉशिंगटन टाइम्स’ में क्राउले ऑनलाइन ओपीनियन एडीटर रह चुकी हैं। क्राउले को ‘एनसीएस’ के सामरिक संचार में बतौर वरिष्ठ निदेशक सेवा देने के लिए नामित किया गया था। उन्होंने यहां खुद पर लगे कथित साहित्यिक चोरी के आरोपों पर बात करने से इंकार कर दिया। ट्रंप के भावी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन ने क्राउले के नाम वापस लेने की पुष्टि करते हुए कहा, ''हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’’ अंतरराष्ट्रीय संबंधों में डॉक्टरेट की डिग्री ले चुकीं क्राउले को 15 दिसंबर को एनएससी के पद के लिए नामित किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़