कच्चे तेल में नरमी पर ट्रंप ने कहा- शुक्रिया सऊदी अरब, अभी और नीचे आने दें

trump-said-on-crude-oil-thank-you-saudi-arabia-let-it-down-now-and-below
[email protected] । Nov 22 2018 3:00PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कच्चा तेल की कम कीमतों के लिये बुधवार को सऊदी अरब को धन्यवाद कहा। ट्रंप ने इस प्रमुख तेल उत्पादक एवं निर्यात देश के नागरिक और अमेरिकी अखबर के लिए काम करने वाले पत्रकार जमाल खशोगी

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कच्चा तेल की कम कीमतों के लिये बुधवार को सऊदी अरब को धन्यवाद कहा। ट्रंप ने इस प्रमुख तेल उत्पादक एवं निर्यात देश के नागरिक और अमेरिकी अखबर के लिए काम करने वाले पत्रकार जमाल खशोगी की तुर्की में जघन्य हत्या के बाद उपजे विवाद के बाद भी,अभी एक ही दिन पहले कहा था कि अमेरिका सऊदी अरब का पक्का दोस्त बना रहेगा। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘कच्चे तेल की कीमतें गिर रही हैं। हे बहुत बढ़िया ! यह तो अमेरिका और पूरी विश्व के लिये कर में बड़ी राहत की तरह है। लुफ्त उठाइए ! 54 डॉलर (के भाव का), अभी यह 82 डॉलर (प्रति बैरल) का था।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘सऊदी अरब आप को धन्यवाद, लेकिन अभी इसे और नीचे जाने दें।’’ ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि हम उनसे अलग हो जाते हैं, मुझे लगता है कि कच्चा तेल आसमान छूने लग जाएगा। मैंने इसे सस्ता किया है। उन्होंने (सऊदी अरब ने) कच्चा तेल को सस्ता करने में हमारी मदद की है। अभी कच्चा तेल अपेक्षाकृत सस्ता है। ट्रंप द्वारा सऊदी अरब को समर्थन देने को कुछ विश्लेषक ओपेक और गैर-ओपेक देशों को दिसंबर बैठक में उत्पादन में कटौती करने से रोकने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़