सीरिया में अमेरिकी सेना ने आतंकियों को हराया, जीत के बाद अमेरिका वापस आएगी

trump-said-on-syria-it-time-for-us-troops-to-call-home
[email protected] । Dec 20 2018 11:08AM

ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो संदेश में आईएस जिहादियों की हार की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘हम जीत गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें हरा दिया है और उन्हें बुरी तरह हराया है। हमने जमीन वापस ले ली है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि सीरिया में वर्षों से आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रही अमेरिकी सेना को अब घर वापस बुलाने का वक्त आ गया है।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका उत्तर कोरिया के यात्रा प्रतिबंध की समीक्षा करेगा: अधिकारी

बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो संदेश में आईएस जिहादियों की हार की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘हम जीत गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें हरा दिया है और उन्हें बुरी तरह हराया है। हमने जमीन वापस ले ली है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमारे लड़के, युवतियां, हमारे लोग.... वे सभी वापस आ रहे हैं।’’ वाशिंगटन में सीरिया से 2000 अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की खबरों के बीच ट्रंप का यह संदेश आया है। अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रंप ने इस पर अंतिम फैसला मंगलवार को लिया।

इसे भी पढ़ें- आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान ने बनाया पत्रकार, अखबार में लिखा कश्मीर पर लेख

वहीं, व्हाइट हाउस का कहना है कि सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने का ट्रंप का फैसला उनकी नीतियों के अनुरूप है क्योंकि युद्ध से जर्जर देश में अमेरिकी सैनिकों का मुख्य कार्य आईएस को हराना था। अमेरिकी सेना वहां कभी भी गृहयुद्ध के समाधान के लिए नहीं गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़