ट्रंप ने कहा- पार्टी का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात
पार्टी उम्मीदवार घोषित किए जाने से उत्साहित डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पार्टी के डेलीगेटों से कहा कि नवंबर में होने वाले आम चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करना ‘‘सम्मान’’ की बात है।
क्लीवलैंड। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार घोषित किए जाने से उत्साहित डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पार्टी के डेलीगेटों से कहा कि नवंबर में होने वाले आम चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करना ‘‘सम्मान’’ की बात है। उन्होंने अमेरिकी जनता को अपनी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखने का वादा भी किया। ट्रंप ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘गवर्नर माइक पेंस शानदार व्यक्ति हैं और पार्टी के टिकट पर उनके साथ चुनाव में खड़ा होना सम्मान की बात है। पेंस शानदार उपराष्ट्रपति साबित होंगे।’’
ट्रंप इस समय न्यूयार्क में हैं और आज क्लीवलैंड पहुचेंगे जहां रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपका उम्मीदवार बनकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’’ उन्होंने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए कहा कि चार दिवसीय कन्वेंशन की मेजबानी करने वाले अहम राज्य ओहायो में भी वह जीत दर्ज करेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘‘हम ओहायो राज्य में जीत दर्ज करेंगे और हम राष्ट्रपति पद का चुनाव भी जीतेंगे। हम वास्तविक बदलाव लाएंगे और वाशिंगटन को नेतृत्व प्रदान करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा नेतृत्व होगा जिसकी सबसे पहली प्राथमिकता अमेरिकी जनता होगी। हमें हमारा रोजगार वापस मिल जाएगा। हम कमजोर हो चुकी हमारी सेना को मजबूत करेंगे और सेवानिवृत्त जवानों का खयाल रखेंगे। हमारी सीमाओं पर सुरक्षा मजबूत होगी।’’ उन्होंने आईएसआईएस के खतरे से निपटने पर कड़ा रख अपनाते हुए कहा, ‘‘हम आईएसआईएस से छुटकारा पाएंगे और कानून-व्यवस्था को पुन: स्थापित करेंगे।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। हम नवंबर में जीतेंगे।’’
अन्य न्यूज़