फ्लोरिडा स्कूल गोलीबारी मामले में बोले ट्रंप, बच्चों को बचाने के लिए निहत्था चला जाता

Trump Says He Would Have Rushed in Unarmed to Stop School Shooting
[email protected] । Feb 27 2018 11:28AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि बंदूकधारी से बच्चों को बचाने के लिए वह निहत्थे होते तो भी फ्लोरिडा स्कूल के भीतर चले जाते।

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि बंदूकधारी से बच्चों को बचाने के लिए वह निहत्थे होते तो भी फ्लोरिडा स्कूल के भीतर चले जाते। व्हाइट हाउस में देशभर के गर्वनरों से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘मेरा वाकई यह मानना है कि मैं भाग कर वहां जाता, चाहे तब मेरे पास कोई हथियार नहीं होता तो भी। मेरा खयाल है कि इस कमरे में मौजूद ज्यादातर लोग यहीं करते–– क्योंकि मैं आप में से अधिकतर को जानता हूं। लेकिन उन लोगों ने जो किया वह निंदनीय है।’

वह उस सशस्त्र उप शेरिफ की आलोचना कर रहे थे जो हमले के वक्त स्कूल में ड्यूटी पर था लेकिन उसने बंदूकधारी का सामना नहीं किया। इस महीने की शुरूआत में फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में 17 लोग मारे गए थे जिनमें से ज्यादातर छात्र थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़